Sunday, January 22, 2017

शराब

एक ही विषय पर 7 महान शायरों का नजरिया -
#मिर्ज़ा_ग़ालिब:---
"जाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर
या वो जगह बता जहाँ पर ख़ुदा नहीं"
#इक़बाल:
"मस्जिद ख़ुदा का घर है, कोई पीने की जगह नहीं ,
--------काफिर के दिल में जा, वहाँ पर ख़ुदा नहीं"
#अहमद_फ़राज़:
"काफिर के दिल से आया हूँ मैं ये देख कर
खुदा मौजूद है वहा भी, काफिर को पता नहीं"
#वासी:
"खुदा मौजूद हैं पुरी दुनिया में, कही भी जगह नही,
---------------तू जन्नत में जा वहाँ पीना मना नहीं"
#साक़ी:
"पीता हूँ ग़म-ए-दुनिया भुलाने के लिए अौर कुछ नही,
----------जन्नत में कहाँ ग़म है वहाँ पीने में मजा नहीं"
#फहीम_क़िदवाई :
"छोड़ो मस्जिद, जन्नत और दिलों की ये बहसे ..
शराब पीना हराम है क्या तुमको पता नही ...!
#ज़ौक़
ज़ाहिद शराब पीने से काफ़िर हुआ मैं क्यों।
क्या डेढ़ चुल्लू पानी से ईमान बह गया।।

No comments:

Post a Comment