Sunday, January 22, 2017

नाजिम हिकमत

शिप्ली संग्रामी पाल राबसन
वो हमारे गीत क्यों रोकना चाहते है
शिल्पी संग्रामी पाल राबसन |
हम अपनी आवाज उठा रहे है
वो नाराज क्यों वो नाराज क्यों
नीग्रो भाई हमारे पाल राबसन |
वो डरते है जिन्दगी से , वो डरते है मौत से ,
वो डरते है इतिहास से ,
वो डरते है , राबसन |
हमारे इन कदमो से डरते hai
हमारी इन आँखों से डरते है
जनता की इस चेतना से डरते है राबसन
वो क्रान्ति के जय डमबरु से डरते है राबसन
शिल्पी संग्रामी पाल राबसन
नीग्रो भाई हमारे पाल राबसन |
.................................नाजिम हिकमत

No comments: