Sunday, January 22, 2017

Narendra Kumar

खबर जो थी नहीं
खबर जो बनायी गयी
बुद्ध और गांधी के सत्य और अहिंसा का 
ढोल पीट कर 
जो युद्धोन्माद फैला रहे हो
इस आग की लपट में
वे भी जलेंगे जो
अपने सुरक्षित भविष्य पर
इठला रहे हैं
झूठ की फसल लहलहाने दो
अपने ही नशे में
दुर्घटनाग्रस्त होगी फासीवादी ताकतें!

No comments: