खबर जो थी नहीं
खबर जो बनायी गयी
बुद्ध और गांधी के सत्य और अहिंसा का
ढोल पीट कर
जो युद्धोन्माद फैला रहे हो
इस आग की लपट में
वे भी जलेंगे जो
अपने सुरक्षित भविष्य पर
इठला रहे हैं
झूठ की फसल लहलहाने दो
अपने ही नशे में
दुर्घटनाग्रस्त होगी फासीवादी ताकतें!
खबर जो बनायी गयी
बुद्ध और गांधी के सत्य और अहिंसा का
ढोल पीट कर
जो युद्धोन्माद फैला रहे हो
इस आग की लपट में
वे भी जलेंगे जो
अपने सुरक्षित भविष्य पर
इठला रहे हैं
झूठ की फसल लहलहाने दो
अपने ही नशे में
दुर्घटनाग्रस्त होगी फासीवादी ताकतें!
No comments:
Post a Comment